एलर्जी टेस्ट
पृष्ठ 2/3
दरअसल रहना तो तुम वहीं चाहती हो।
यहाँ तो बस चन्दा लेने आती हो।
और हम उल्लू बस यूँ ही जिए जा रहे हैं।
अपनी मेहनत की कमाई चंदे में दिए जा रहे हैं,
उस पत्नी को जो किसी डॉक्टर को पटाकर,
आती है घर यह लिखवा कर,
कि उसे हम से एलर्जी है।
उसने लम्बी साँस ली और माथा दबाया।
निकाल कर पर्स से एक कागज़ मुझे थमाया।
और बोली मुझे एलर्जी dust से है, न कि तुमसे।
अब कौन माथा-पच्ची करे,
नाहक उल्लू की दुम से?
डॉक्टर ने कहा है धूल avoid करो,
इसलिए मैं शिमले जा रही हूँ।
समझते तो हो नहीं किसी की बात,
मैं कितनी देर से समझाना चाह रही हूँ।
मैंने कहा एलर्जी का कारण यदि धूल है,
तो तो मेरा कुछ भी कहना फ़िज़ूल है।
मेरा ट्रान्सफर तो शिमले हो नहीं सकता।
दुःख तो मुझे बहुत है, पर मैं रो नहीं सकता।
किस-कसी चीज़ के लिए रोऊँ,
हर चीज़ पर धूल है।
धूल-धूसरित है भविष्य, वर्तमान भी धूल है।
भूत की भूलों पर पछताना फ़िज़ूल है।
समझता हूँ मैं खूब dust allergy के मायने।
वाकई, तुम्हारे डॉक्टर साहब हैं काफी सयाने।
जानता हूँ कहा होगा उसने तुम्हें क्या।
आज से भूल जाओ झाडू-पोंछा।
सर्फ़-सोडा avoid करो,
दूर करो चूल्हा और चौंका।