एलर्जी टेस्ट

पृष्ठ 3/3

उस डॉक्टर से मैं जा कर, पता लगाना चाहता हूँ,
कि इन चीज़ों को हाथ लगा कर, अगर मेरी पत्नी मरेगी,
तो मेरे घर का काम क्या,
उस साले की माँ करेगी?

न जाने कहाँ कहाँ से, डिगरियाँ ले ले कर आ जाते हैं,
जेबें भी काटते हैं और, ऊपर से अजीब अजीब ऐलर्जियाँ बताते हैं।

और किन किन चीज़ों की उसने एलर्जी बताई है?
सच सच कहो क्या रिश्ते में,
वो तुम्हारा भाई है?

अगर यूँ ही वो एलर्जी टेस्ट करता रहेगा,
तो हर शरीफ पति तो बेचारा,
रसोई में ही मरता रहेगा।

 

सज्जनों, भावी पतियों की सहायता के लिए
मैंने सोचा एक thumb rule है।
शादी-ब्याह की कुण्डली मिलवाना फ़िज़ूल है।


एलर्जी टेस्ट करवाना ही सफलता का मूल है।
अगर कन्या की एलर्जी का कारण धूल है,
तो उससे ब्याह करवाना फ़िज़ूल है।

 

वैसे तो ब्याह करवाना ही बड़ी भूल है,
पर आदमी मानता ही नहीं,
कमबख्त ब्लडी-फूल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *