Aam Nahin Hai Yeh Rishta Hamara Page 1

आम नहीं है यह रिश्ता हमारा

पृष्ठ- 1

आम नहीं हा यह रिश्ता हमारा ।

मैंने कहा जानती हो तुम भी तो,
कि आम नहीं है यह रिश्ता हमारा, खास है।
बाहों में है प्रिया मेरी, दिल उसका मेरे पास

Grihasth Ashram Page 1

गृहस्थ आश्रम

पृष्ठ 1/20


अध्याय 1 - बीवी को पत्र

तुम जब से गई हो मायके मेरी प्रेरणा भी चली गई है,
मुझसे तो मेरी कविता, रूठ ही गई है।

बैठा रहता हूँ दिन भर, सोचता रहता हूँ।
एकांत में

Allergy Test Page 1

पृष्ठ 1/3

मुझसे बोली मेरी बीवी
सुनो कहता है डॉक्टर,
कि मुझको है एलर्जी

 

मैं चौंका, चकराया
बोला, पति-पत्नी के झगड़े में,
ये साला डॉक्टर कहाँ से टपक आया।

 

मैंने कहा, अब इन छुट-पुट झगड़ों में
तुम जा

Moonchh Page 1

मूँछ

पृष्ठ 1/4

मूँछ
समृद्धि की द्योतक है, साहब आप की मूँछ
उतनी ही यह प्रतिभाशाली, जितनी स्वान की पूँछ
इस बात में ज़रा न शक है,
कि शक्ल आप की बनी इसी से रोचक है।

हल्का सा मुँह ऊपर

वेटर मियाँ

वेटर मियाँ

शादी के कुछ दिन बाद हिम्मत कर
मैंने कहा अपनी पत्नी से –
आज फिर हो जाए कुछ खाना...
वो लजाई, थोड़ा मुस्कुराई, फिर बोली –
“फिल्मी कि ग़ैर-फिल्मी?”

उत्तर से मैं चौंका,
फिर भी शॉक को दबाए

हवा की सरगम

हवा की सरगम सुनो ज़रा,
कानों में बजती वीणा सा।
हर शाख कहती एक कहानी,
नीम, पीपल, आम पुरानी।

जो न कह सके लोग कभी,
वो हवाओं ने कह डाला।
मन के भीतर एक लहर है,
जिसको छूकर आई हवा।…