और मुझे क्या वह कलमुँही भाग गयी बताती है,
किस से छुपी है बात कि वह
स्कूल बस के ड्राईवर संग रंगरलियाँ मनाती है।
मैं सिंगनी ( Mrs. Singh) को भी नहीं छोड़ूँगी।
आकर उसका भी सर तोड़ूँगी।
उनके बेटे की गिल्ली क्या पप्पू ले आया था।
भागा सारा परिवार लड़ने चला आया था।
जानते नहीं वे किस से पड़ा पाला है।
भला कैसे उसके लड़के ने बैट तोड़ डाला है?
और दान पुण्य यदि करना हो उन्हें,
तो पैसा अपना लगाना चाहिए।
औरों से माँगी हुई सूजी का हलवा,
नहीं लोगों को खिलाना चाहिए।